नवादा।
हिसुआ पुलिस ने जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षाविद डा. आरपी साहू से जमीन देने के नाम पर 70 लाख रूपए की ठगी करने के आरोपी पिता पुत्र को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के पांचू पर मुहल्ला निवासी जगदीश प्रसाद और उसके पुत्र दीपक कुमार ने 31 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए वर्ष 2018 में 70 लाख रूपए अग्रीम राशि के तौर पर स्कूल निदेशक से लिए थे। पर मामले को टालते हुए आरोपियों ने रूपए वापस करने से मना कर दिया।
जानकारी अनुसार कुल 31 डिसिमिल जमीन की बिक्री के लिए पिता- पुत्र ने एग्रीमेंट कर एडवांश रकम के रूप में 70 लाख रूपए लिए थे। जमीन की कुल कीमत 77 लाख रूपए निर्धारित की गई थी। पिता पुत्र ने जब निर्धारित समय पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की तो स्कूल निदेशक को जमीन के विवादित होने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने रूपए वापस करने को कहा तो दोनो मामले को टालते रहे और इधर रूपए वापस करने से इंकार कर दिया। तब स्कूल के निदेशक ने थाने में मामला दर्ज कराया।
नवादा एसपी धुरत सायली ने इस मामले के पर्यवेक्षण में ठगी के मामले को सही करार देते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिया। दोनो पिता पुत्र ने जमानत के लिए एडीजे के कोर्ट में अग्रीम जमानत की अर्जी भी पेश की थी, जिससे अस्वीकृत कर दिया गया था।