कोडरमा।
उत्पाद विभाग व कोडरमा पुलिस ने कोलगरमा में छापेमारी कर नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मौके से छापेमारी दल को भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण सहित, बोतल और विभिन्न ब्रांडों के रैपर बरामद हुए है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें कोलगरमा निवासी मिथिलेश साव व चेचाई निवासी वासुदेव साव शामिल है। उत्पाद अधीक्षक प्रदीप सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया की छापेमारी के दौरान मिथिलेश साव के घर से मैकडॉवेल नंबर वन लग्जरी विस्की(375) एम.ऐल. का 208 पीस,एक ड्रम में रखा हुआ तैयार तरल शराब करीब 35 लीटर, दो प्लास्टिक के बोतलों में आधा भरा कैरामेल लगभग 1 लीटर, एक प्लास्टिक के बोरे में मैकडॉवेल नंबर वन का ढक्कन 100 पीस एवं मैकडॉवेल नंबर वन का कॉर्क 400 पीस के अलावा, एक प्लास्टिक के बोरे में इम्पीरियल ब्लू का ढक्कन 200 पीस एवं इमम्पीरियल ब्लू का कॉर्क 400 पीस व करीब 300 पीस खाली बोतल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किया गया शराब कारोबारी वासुदेव साव अवैध शराब के मामले में पूर्व में भी जेल जा चूका है।पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बनाए गए को शराब की आपूर्ति संजीत नाम के व्यक्ति के माध्यम से दूसरे जगहो पर की जाती थी।