नवादा।
रजौली स्थित समेकित जांच चौकी के पास मंगलवार को एक पिकअप वैन से 66 पैकेट में 330 किलो गांजा जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजा का बाजार मूल्य 33 लाख रूपए बताया गया है। गिरफ्तार तस्करों में दीपक कुमार व वीरेंद्र सिंह शामिल है। दीपक पटना व वीरेंद्र सिंह झारखंड के गोड्डा का रहने वाला है।
उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान रांची से पटना जा रहे पिकअप वैन की तलाशी लेने पर गांजे की खेप आमद की गई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजा की खेप रांची से पटना के दीदारगंज इलाके में ले जाया जा रहा था,जहां से अन्य जिलों में वितरित की जानी थी।
गांजा की बड़ी खेप की बरामदगी को उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है। तस्करों ने पूछताछ में तस्करी के कई मामलों का भी खुलासा किया है। बहरहाल दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
