बेगूसराय। पटना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों का बेगूसराय रेल स्टेशन पर सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया। स्टेशन पर रिसिव करने आए जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, टीम मैनेजर रवि कुमार और डायनेमिक एनजीओ की अध्यक्ष शिला कुमारी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को शानदार बताया।
मालूम हो कि जिले से प्रतियोगिता में भाग लेने 18 खिलाड़ियों का दल पटना गया था। इसमें तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण, दो खिलाड़ियों ने रजत और तीन ने कास्य पदक जीता है। कराटे संघ के महासचिव सह कोच गोविंद कुमार ने बताया कि 18 वर्ष के 68 किलो के उपर भार वर्ग के फाईन में नालंदा को 7-3 से पराजित कर सोनी कुमारी ने गोल्ड हासिल किया। इसी तरह बालिका वर्ग के नौ वर्ष में काता स्पर्धा में तीसरे और अंतिम राउंड में शिवानी कुमारी ने पटना को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि अंडर 21 वर्ष में पटना को 5-3 से हराकर सोनी कुमारी दोहरा स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
महासचिव ने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग में अंडर 53 किलो भार में दरभंगा को 4-5 से हराकर आस्था व जूनियर बालक वर्ग 53 किलो भार वर्ग में तथा अंडर 21 वर्ष में भी खिलाड़ियों ने रजत पदक हासिल किया है। जबकि 21 वर्ष के अंडर 52 भार वर्ग तथा एक अन्य वर्ग में खिलाड़ियों ने कास्य पदक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि शेष खिलाडियों ने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया।