बेगूसराय।

रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मुखिया के घर पर धावा बोलकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया। धटना में करीब 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अपराधियों ने लूट ली। घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र की है। जानकारी अनुसार पूर्व मुखिया रामविलास चौधरी अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ दो मंजिले मकान के निचले तल्ले में थे। इसी दौरान देर रात डकैतों ने मकान के पिछले हिस्से से दो मंजिला मकान में प्रवेश किया। अपराधियों ने घर के सभी कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे समानों को लूट लिया।
घटना को अंजाम देने के दौरान डकैतों ने मकान के निचले हिस्से में सोए गृहस्वामी सहित अन्य सदस्यों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची सिंघौल ओपी की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
परिजनों ने बताया की डकैतों द्वारा करीब 200 ग्राम से अधिक सोने एवं चांदी का जेवरात, नगद और कीमती सामान लूटा गया है। परिजनों ने बताया की डकैतों ने उनके एक पुत्र व पुत्रवधु के कमरे से सर्वाधिक समानों को लिया है। फिलहाल उनका पुत्र बाहर में है। उनके आने के बाद स्पष्ट होगा कि डकैतों के हाथ कितने रकम और जेवरात लगे है।