पटना। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के पूर्व डीएसपी रंजीत रजक के तीन ठिकानो पर शनिवार को छापेमारी की है। टीम की छापेमारी पटना सहित अररिया और कटिहार में जारी है। पूर्व डीएसपी पर अवैध तरीके से धन अर्जित करने का आरोप है। इसको लेकर एक दिन पहले उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
ईओयू के अनुसार पूर्व डीएसपी रंजीत रजक के पास उनकी आय से 81.9 फीसदी अधिक अवैध संपत्ति है। जानकारी अनुसार यह छापेमारी कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पूर्व डीएसपी के तीन ठिकानो पर ईओयू छापेमारी की है। इसमें एक दिन पहले ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। कोर्ट से अनुमति के बाद आज डीएसपी रंजीत रजक के तीन ठिकानों पर एक साथ ईओयू ने छापेमारी की है।
पटना के रूपसपुर थाना स्थित नीति बाग कॉलोनी के वीणा विहार फ्लैट 202ए, कटिहार के मनिहारी थाना स्थित हंसवर के पैतृक मकान, हंसवर स्थित हैप्पी फ्यूल पेट्रोल पंप और अररिया स्थित उनके ससुराल पर ईओयू की छापेमारी जारी है।