रांची। राजधानी के बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमू जंगल में रविवार को देर रात प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड हुई, मुठभेड़ के दौरान दोनों और से कई राउंड गोलियां चली। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली रात्रि व जंगल का फायदा उठा कर भागने मे सफल रहे ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी के विक्रम जी अपने दस्ते के साथ सुमू जंगल मे किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक मे जमा हुआ है। इसपर एसएसपी द्वारा गठित क्युआरटी की टीम व जिला पुलिस बल के जवानो के साथ डीएसपी अनिमेष नैथानी ने उग्रवादियों का घेराबंदी किया । पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शरू कर दिया। इधर पुलिस द्वारा जबाबी कार्रवाई मे पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने मे सफल हुए।
मौक़े से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस व बड़ा हथियार सहित कई घरेलू उपयोग का सामान बरामद किया है।गोली बारी में कई उग्रवादियों को गोली लगने की बात बताई जा रही है। पुलिस पुरे क्षेत्र का घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरु कर दिया है। सर्च अभियान जारी है।
बताया जाता है की बुढ़मू राजधानी के ग्रामीण ईलाके का अत्यन्त निकट का क्षेत्र है । कोयला क्षेत्र की गतिविधि संचालित होती है ।बुढ़मू के कुछ लोग नक्सली के मददगार भी बताये जाते है। विभिन्न रूप से नक्सली लेवी की वसूली यहां आकर करते है।नक्सली का पैसा भी यही से बाजार में लगाया जाता है। यहां कई ईंट भठठे का भी कारोबार नक्सली अप्रत्यक्ष रूप से यहां के कुछ लोगो से कराते हैं। हथियार समेत अन्य सामान यहां के लोगो द्वारा भंडारण भी किया जाता है।