चाईबासा।

पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी जंगल क्षेत्र में रविवार को पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। हलांकि आधे घंटे तक चले मुठभेड़ में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। फिलहाल पुलिस धने जंगल में सर्च अभियान चला रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गुदड़ी क्षेत्र के जंगलो में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का दस्ता जमा है। इस पर पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में छापेमारी की। इस दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की। गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है।
एसपी अजय लिंडा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी पूरे इलाके में सर्च अभियान चल रहा है। टीम के जंगल से निकलने के बाद बस्तु स्थिति का पता चल सकेगा।