.पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर व तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
.चुनाव नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी
.कोरोना को लेकर आयोग द्वारा अलग से जारी किए गए हैं दिशानिर्देश, सभी बूथों पर होगी हैंड सैनिटाइजर मास्क सहित दस्ताने की व्यवस्था
नई दिल्ली।
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार विधानसभा की चुनाव 3 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण में राज्य के 16 जिलों के 71 उग्रवाद प्रभावित विधानसभा सीटों पर मतदान होगा इसके लिए 31000 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। दूसरे चरण में राज्य के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 42000 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। वहीं तीसरे चरण में राज्य के 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। राज्य के 10 जिलों में 2 चरणों में मतदान कराया जाएगा। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि बिहार में 29 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं जिनमें 38 अनुसूचित जाति और 2अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर इस बार सभी विधानसभा सीटों पर 1 घंटे अधिक यानी सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने ने कहा कि इस बार कोरोनावायरस संक्रमण के देखते हुए चुनाव को लेकर विशेष रूप से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। चुनाव को लेकर सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए हैंड सैनिटाइजर, मास्क के अलावा मतदान कर्मियों के लिए पीपी कीट, फेस शिल्ड और दस्ताने की व्यवस्था किया गया है। वही कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार मतदाताओं का एक बूथ पर अधिकतम संख्या 1500 के बजाय 1000 तय की गई है।
पहले चरण के लिए 1 अक्टूबर को जारी होगा अधिसूचना
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव के घोषणा के दौरान बताया कि पहले चरण के चुनाव को लेकर 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 9 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी। 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। वहीं दूसरे चरण की चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार 16 अक्टूबर तक नामांकन। 17 अक्टूबर को नामांकन की जांच। साथ ही 19 अक्टूबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा। वही तीसरे चरण के चुनाव के सूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर होगी। नामांकन की जांच एक 21 अक्टूबर को होगी। 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। वही मतदान 7 नवंबर को होगा। सभी सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।
243 सीटों के चुनाव के लिए 7 . 29 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा सीटों पर 7 . 29 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 1 . 89 लाख ईवीएम मशीनें, 1. 42 लाख सेंट्रल यूनिट और 1. 73 लाख वीवीपैट मशीनें लगाई जाएंगी।
उम्मीदवारों को अपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर तीन चरणों में देनी होगी जानकारी
मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि मतदाताओं को उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि से अवगत कराने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसका उम्मीदवारों के अलावा उन्हें टिकट देने वाले पार्टियों को पालन करना होगा। दिशा निर्देश के अनुसार इस बार निर्विरोध जीतने वाले उम्मीदवारों को भी अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि बतानी होगी। वहीं हर उम्मीदवार और उनको टिकट देने वाली पार्टियों को नाम वापसी प्रक्रिया के 4 दिन के भीतर 5 से 8 दिन के बीच और नौवें दिन के बाद आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी देनी होगी।
कोरोना संक्रमण लेकर इस बार मतदान का अलग होगा स्वरूप
चुनाव आयोग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पहले ही दिशा निर्देश जारी की जा चुकी है। जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार इस बार तय संख्या में ही नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ व्यक्ति और गाड़ियां रहेगी। नामांकन और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं पहली बार होगा जब उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से जुड़ी हुई जमानत राशि ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दी जाएगी। नए दिशा निर्देश के अनुसार उम्मीदवार पांच व्यक्ति के साथ ही घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। सार्वजनिक सभा और रोड शो के दौरान गृह मंत्रालय और राज्य की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना होगा। इस बार के चुनाव में करोना संक्रमण के मद्देनजर फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, दस्ताने, फेस शिल्ड और पीपी किट का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का हर उम्मीदवार को पालन करना होगा।
मतदाताओं को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा
मतदान केंद्रों पर प्रवेश बिंदु पर थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे वही किसी भी कोरोना संक्रमित मतदाता को मतदान केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके लिए मतदान केंद्रों पर विशेष तौर पर पोलिंग बूथ स्टॉफ या पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ता लगाए जाएंगे। मतदान केंद्र को मतदान के 1 दिन पूर्व सैनिटाइज किया जाएगा। मतदाताओं को लाइन से बचने के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन वितरण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। शारीरिक दूरी को प्रदर्शित करने के लिए मार्करों का उपयोग किया जाएगा। सभी मतदाताओं को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उन्हें केवल पहचान के समय चेहरे से मास्क उतरवाया जाएगा। वही मतदान केंद्रों पर मास्क की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि बिना मास वाले मतदाता को इसे उपलब्ध कराया जा सके।
संक्रमित मतदाताओं को अंतिम समय में मिलेगा मतदान का अधिकार
कोरोना संक्रमित मतदाताओं को मतदान दिवस के दौरान अंतिम घंटे में उन्हें उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। वही कंटेनमेंट जोन में रह रहे मतदाताओं को मतदान में भाग लेने को लेकर चुनाव आयोग आने वाले कुछ दिनों में अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा। मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और पोलिंग एजेंटों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठने की व्यवस्था की जाएगी
पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर
भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार
दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर
उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा
तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर
पटना, बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज, सिवान, बोधगया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास