लोहरदगा।
कुडू थाने की पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले अंतर जिला गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना सहित आठ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 21 बाइक बरामद किए गए हैं। गिरोह के फरार पांच सदस्यों की तलाश की जा रही है। चोर गिरोह लोहरदगा समेत रांची, गुमला, लातेहार में सक्रिय रहा है।
एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि जिले में बाइक चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस बीच एसपी प्रियंका मिश्रा को जानकारी मिली कि रांची जिले से बाइक चोरी कर उसका नंबर बदल कर बेचने की योजना चल रही है। इस पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर गिरोह के सरगना आनंद उरांव और उसके सहयोगी नीरज उरांव को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्य नितीश उरांव, बबलू उर्फ छोटू बाखला, शुभम उरांव, विकास टाना भगत और कार्तिक उरांव को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर 21 चोरी के बाइक बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि बरामद चोरी की बाइक में 7 यामाहा कंपनी की स्कूटी, बजाज कंपनी के 5 व अन्य कंपनी की 9 बाइक शामिल है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा, सुधा कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआई सलान पाल केरकेट्टा, सिद्धू मुर्मू, राधा रागिनी, संजय कुमार, राजकुमार बैठा, रामदेव राय ,अल्बीना लकड़ा तथा अन्य शामिल थे।