WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पाकुड़।
सड़क निर्माण के दौरान महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसकेंद्री गांव में अलकतरा के ड्रम को गर्म करने के दौरान हुए ब्लास्ट में 6 बच्चे सहित आठ लोग झुलस गए। गांव वालों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी अमलापाड़ा पहुंचाया। जहां तीन बच्चों मोनित मुर्मू(8 ), मनोज मुर्मू(9 ) एवं रतन साह (13) की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सड़क बनने के बाद ड्रम में बचे अलकतरा को वहां के ग्रामीण घर के सामने ब्रेकर बनाने के लिए गर्म कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति ने ड्रम में किरोसिन डाल दिया जिससे ड्रम फट गया। ड्रम फटने से उस से निकले गर्म अलकत वहां मौजूद बच्चों और लोगों के शरीर में चिपक गया। जिससे वे लोग बुरी तरह झुलस गए।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now