भोजपुर। जिले के चरपोखरी प्रखंड के बाबू बांध पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह की हत्या के मामले में प्रतिद्वंदी उम्मीदवार रहे अनिल सिंह यादव समेत आठ के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसको लेकर पीरो के एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने बुधवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की।

मृतक संजय सिंह के भाई रुपेश सिंह ने प्राथमिकी में हत्या के राजनीतिक से प्रेरित बताया है। उसने कहा कि मुखिया के चुनाव में पराजित होने के बाद प्रतिद्वंदी अनिल सिंह यादव अपने पुत्रों दीपक कुमार और दीपू कुमार तथा बलवंत उर्फ तेजस्वी यादव, विजेंद्र यादव उर्फ लंगड़ा, वीर बहादुर सिंह व धनंजय राय आदि के सहयोग से हत्याकांड को अंजाम दिया है। मामले के आरोपितों की धरपकड़ के लिए एसपी एसआईटी का गठन किया है।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से हुई है। यह मामला जांच में भी सामने आई है। उन्होंने बताया कि सभी नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राजनीतिक दुश्मनी को लेकर हत्या जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।