WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चाईबासा।
पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार उग्रवादियों में पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू उर्फ सुमन सिंह, रमाय बोयपाई, देवा सिंह उर्फ चेपो, दशरथ सिंह, गुरुचरण खंडाईत उर्फ बेला, लखन बोदरा उर्फ पोचो, मंगल सिंह ओडेया और सनिका पूर्ति शामिल है। नक्सलियों के पास से दो देशी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, आठ एमएम की सात गोली, 12 बोर के तीन कारतूस, वर्दी, पांच मोबाइल, सात सिम कार्ड व पर्चा बरामद किया गया है।
एसपी अजय लिंडा ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनुआ थाना क्षेत्र के पनसुआ डैम के आस पास के जंगलों में पीएलएफआई संगठन की गतिविधि हो रही है। सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि मामले में टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा के जंगलों में भी छापेमारी कर लखन बोदरा उर्फ पोचो, मंगल सिंह ओडेया और सनिका पूर्ति को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि सुमन सिंह के खिलाफ चाईबासा के थानों में हत्या और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। जबकि लखन बोदरा उर्फ पोचो का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now