पटना
एनडीए में शामिल हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा ने भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आग्रह है कि बडबोली सांसद प्रज्ञा ठाकुर को समझाएं कि वे एससी /एसटी समाज को अपमानित न करे।
मालूम हो कि सोमवार को भोपाल के सीहोर में क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि हमारी धर्म व्यवस्था में चार वर्ग तय है। इसमें ब्राह्मण को ब्राह्मण कहो तो उसे बुरा नहीं लगता, क्षत्रिय को क्षत्रिय को उसे बुरा नहीं लगता और वैश्य को वैश्य कहो तो बुरा नहीं लगता है, मगर शुद्र को शुद्र कहो तो उसे बुरा लग जाता है, क्योंकि उनमें नासमझी है।
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ट्वीट में आगे कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर हमे न बताए कि कौन शुद्र है और कौन आतंकवादी। उन्होंने भाजपा सांसद से दलितो से माफी मांगने को कहा। मांझाी ने कहा की वे अपने बयान से हमेशा दलितो को अपमानित करती है। इधर इस मामले में बिहार के भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है। कोई कुछ भी बोलने को तैयार नही है । जबकि विपक्ष सियासत करने में जुटा है।