रांची।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य में कार्यरत 65 हजार पारा शिक्षकों के वेतनमान और स्थायीकरण को लेकर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बुधवार को विभागीय कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों को नियोजित करने पर चर्चा की गई । इस पर पदाधिकारियों ने सहमति जताई है । इसको लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया।
जानकारी अनुसार आवश्यक प्रक्रियाओं के तहत विधि, कार्मिक, वित्त तथा कैबिनेट की स्वीकृति लेने का प्लान तैयार किया गया। बताया गया कि शिक्षा मंत्री देर शाम को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के साथ वार्ता कर विभागीय कमेटी के निर्णय की जानकारी देंगे। इसके साथ ही मोर्चा का सुझाव भी प्राप्त करेंगे।
मालूम हो कि गत दिनों शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों से बैठक की थी, जिसमें बिहार के तर्ज पर पारा शिक्षकों को नियोजित करने की सहमति बनी थी। सहमति के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को सीधे नियोजित करने व शेष को आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन अवसर प्रदान करने पर सहमति बनी थी।
