रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी कल पूछताछ करेगी। हेमंत सोरेन से ईडी अवैध खनन घोटाले मामले में पूछताछ करेगी। ईडी ने पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को समन जारी कर कल यानी 17 नवंबर को बुलाया है। पूछताछ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम रखा जा रहा है। इसके लिए ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। कल सुबह 9:00 बजे से ही सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी के दफ्तर के बाहर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है ताकि हो हंगामा ना हो सके।शहर मे विधि व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
महागंठबधंन की बैठक में सीएम को हर परिस्थिति मे निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया
ईडी की पुछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर संशय है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार ईडी के द्वारा अब तक की जांच मे विभिन्न आरोपियो से जुटाई गई साक्ष्य के सम्बन्ध मे ही पुछ ताछ की जाएगी । सूत्र का कहना है की सीएम की गिरफ्तारी के लिए जो साक्ष्य चाहिए वो ईडी के पास उपलब्ध नही है । हेमन्त सोरेन के लिए यह राहत की खबर हो सकती है ।
यह जरूरी नही की सी एम हेमन्त सोरेन 17नवंबर को ईडी के बुलाने पर उपस्थित हो जाए। सी एम की उपस्थिति परिस्थिति पर निर्भर करेगा । यदि सी एम ईडी मुख्यालय की ओर रवाना हुए और उनके समर्थक की भीड़ ने रोक ली तो सी एम नही भी पहुंच सकते है । आज महागंठबधंन दल के विधायक, मन्त्री और अगुवा नेताओ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे ईडी के द्वारा पुछ ताछ के लिए बुलाने पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यो ने सीएम को हर परिस्थिति मे निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।
सीएम ईडी मुख्यालय अकेले जाएगे। महागंठबधंन के सभी विधायक और नेता सीएम हाउस मे कैम्प करेगे । कल ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के हजारो समर्थक सीएम के यहा आभार प्रगट के लिए रांची पहुंच रहे है। शहर मे आज से ही भीड का माहौल बन गया है ।कल शहर मे विधि व्यवस्था की स्थिति बनने बाली है । शहर मे विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की जरूरत पड़ेगी । यदि मोर्चा समर्थक सीएम के साथ ईडी मुख्यालय कुच करेगी तो शहर की हालत खराब हो सकती है।