नई दिल्ली।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो जारी करते हुए जीडीपी के गिरावट का मुख्य कारण जीएसटी को बताया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी गरीबो पर हमला है। राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी से आर्थिक विनाश हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी यूपीए सरकार का आइडिया था, जिसमें कम से कम टैक्स और सरल टैक्स की अवधारणा थी। लेकिन एनडीए सरकार द्वारा लाए गए जीएसटी बिल्कुल अलग है। यह काफी कॉम्पलिकेटेड है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर जीएसटी में चार अलग-अलग दरे क्यों है। अलग अलग करो के कारण व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है। छोटे और मंझोले व्यापारी टैक्स नहीं भर सकते है। उन्होंने बीडियो के जरिए कहा कि केंद्र सरकार राज्य को जीएसटी का पैसा नहीं दे पा रही है। इससे राज्य सरकारे अपने कर्मियों को तनख्वाह नहीं दे पा रही है। इससे कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now