अररिया।
एका सनकी दामाद ने सहयोगियों संग मिलकर शुक्रवार की सुबह अपने ससुराल के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिसमें झुलस कर मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई है। घटना जिले के पलासी थाना क्षेत्र के हसनपुरा नया टोला की है।
जानकारी अनुसार आरोपित दामाद मोहम्मद मोजस्सिम एक गैलन में पेट्रोल भर कर अपना ससुराल हसनपुर आया और घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे आग की चपेट में आने से घर में सो रहे सास-ससुर और दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। गांव वालों की मदद से चारों को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के हायर सेंटर ले जाने के क्रम में सास बीबी मरजीना 45 वर्ष व 10 साल के बेटे अबूजर की मौत हो गई। जबकी ससुर मोहम्मद इरशाद और बेटी शाहिस्ता की हालत गंभीर है।
मालूम हो कि मोहम्मद इरशाद की बेटी नन्हीं बेगम की शादी मोहम्मद मुजस्सिम के साथ हुई थी। 15 दिन पहले मोहम्मद मुजस्सिम ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था, जिसका विरोध ससुराल वालों ने की थी। इस पर मोहम्मद मुजस्सिम ने ससुराल वालों को धमकाया था। ग्रामीणों के अनुसार मृतका के दामाद और उनके सहयोगियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है। घटना की आशंका ससुर मोहम्मद इरशाद को पहले से थी ,जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी। पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अररिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।