नवादा । नारदीगंज थाना क्षेत्र के तिलक चौक गांव में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट दोनों तरफ से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक ही परिवार के चार लोग की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद गांव के दो पक्षों में भीषण तनाव देखा जा रहा है ।तनाव को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं , ताकि कोई बड़ी अनहोनी की घटना से बचा जा सके।
जानकारी अनुसार मूर्ति ले जाने के क्रम गांव में रास्ता के चलते ही विवाद उत्पन्न हुआ है। उसी दौरान जबरदस्त लाठी व खंती से मारपीट शुरू हो गया। उसी क्रम में विजय चौहान ,पत्नी रीना देवी ,बेटा नवीन कुमार ,बेटी नीतू कुमारी गंभीर रूप से घायल जो गए। तीनों को चिंताजनक हालत में नवादा के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए चारों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भोला चौधरी व विक्रम कुमार भी घायल है।
सभी लोग एक गांव के ही रहने वाले हैं.और गांव में सरस्वती माता की मूर्ति बैठी थी ।विसर्जन के लिए जा रही थी। उसी दौरान रास्ता में मूर्ति ले जाने को लेकर एक दूसरे के बीच नोकझोंक में अचानक बात बढ़ गई और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते एक दूसरे के प्रति दोनों खूनी संघर्ष पर उतारु हो गए। जब तक गांव वाले बचाते तब तक दोनों तरफ से मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। जिसके बाद सभी को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।