नवादा। रजौली थाना अंतर्गत चटकरी स्थित अवैध रूप से संचालित शारदा अभ्रक खदान में खनन के दौरान मंगलवार को चाल धंसने से एक किशोर की माैत हो गई। जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से मलबे से निकालकर झारखंड के कोडरमा जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के जौनपुर निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र नीरज (13) के रूप में की गई है। घायलो में डोमचांच थाना क्षेत्र के ही मनसे चौधरी और उसकी पत्नी गुडिया देवी है।
जानकारी अनुसार मंगलवार को दोपहर तीन बजे शारदा माइंस में खनन करने के लिए डोमचांच थाना क्षेत्र के जौनपुर गांव के कृष्णा चौधरी के पुत्र नीरज कुमार, जौनपुर गांव के पासी टोला के निवासी गुड़िया देवी अपने पति मनमें चौधरी के साथ गई थी। इसी दौरान अभ्रक का एक बड़ा सा चट्टान इन तीनों के ऊपर गिर गया। जिससे तीनों लोग दब गए । आसपास काम कर रहे मजदूर दौड़कर जब तक वहां पहुंचे तब तक 13 वर्षीय नीरज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार की ओर से शारदा अभ्रक खदान में खनन पर रोक लगाई गई है। गत दिनो प्रशासन की छापेमारी के बाद से खनन माफियोंओं के द्वारा यहां अवैध खनन का कार्य बंद पड़ा है। हालांकि काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण अपने जीविकोपार्जन के लिए ढिबरा चुनने का कार्य कर रहे है।