WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चाईबासा।
नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने 26 अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद के दौरान रविवार देर रात चक्ररधरपुर रेल मंडल के हाबड़ा-मुख्य मुख्य रेल मार्ग पर लोटापहाड़ सोनुवा स्टेशन के बीच अप लाईन ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया है। विस्फोट से करीब एक मीटर लंबी रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर पोस्टर बैनर भी छोड़ा है। गौरतलब हो की देशव्यापी किसान आंदोलन तथा विभिन्न जनसंघर्षो पर राजकीय दमन के खिलाफ 26 अप्रैल को भाकपा माओवादियों द्वारा भारत बंद की अपील की गई है। घटना रात दो से ढाई बजे की है।
विस्फोट की घटना के बाद उक्त मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दी गई है। घटना के वक्त ट्रैक पर कोई एक्सप्रेस या मालगाड़ी का परिचालन नहीं होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के अंजाम देने के बाद नक्सलियों नें रेल पटरी पर पोस्टर- बैनर भी छोड़ा है ।इधर घटना कि सुचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहूंच कर मामले की जांच में जुट गया है। वहीं सोमवार की सुबह से रेलवे की ओर से ट्रैक की मरम्मति का कार्य शुरु कर दिया गया है।
घटना अप लाइन मे 322/17-19 के पास हुई है। घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। टाटानगर में साउथ बिहार और उत्कल मेल खड़ी है और मनोहरपुर में अहमदाबाद और आजाद हिंद को रोका गया है। इसके अलावा हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस, टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और कई पैसेंजर ट्रेनें व मालगाड़ी जहां-तहां रोक दी गई है। पिछले कई साल बाद झारखंड में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को अपना निशाना बनाया है। पिछले चार दिन पूर्व ही नक्सलियों नें इस क्षेत्र में पोस्टर बाजी कर अपनी मंशा को जगजाहीर करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ अपना बिरोध प्रदर्शन जारी की थी। घटनास्थल से बरामद बैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि देशव्यापी किसान आंदोलन और विभिन्न जनसंघर्षों पर राजकीय दमन के खिलाफ भारत बंद है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now