Friday, 17 May 2024 || 11:15

Dumka:  जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी मीर हुसैन (26)  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पीड़िता ने थाने में जो आवेदन दिया है उसके अनुसार उसके पिता की मौत हो चुकी है और वह दिल्ली बेंगलुरु जैसे महानगर में जाकर काम कर अपनी आजीविका चलाती थी। जब लॉकडाउन हुआ उस वक्त उसे अपने घर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में लौटना पड़ा। इसी बीच उसे आधार कार्ड बनाने की आवश्यकता पड़ी। आधार कार्ड बनाने के लिए वह अपने गांव के कुछ ही दूर स्थित दूसरे गांव में जब गई तू वहां उसकी मुलाकात 26 वर्षीय मीर हुसैन से हुई।

मीर से बात चीत हुई और फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ ।धीरे-धीरे समय बीता और बातचीत करते हुए वे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।मीर हुसैन ने यह वादा किया कि वह मुझसे शादी करेगा और इस वादे के बाद वह लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता का कहना है कि इसी क्रम में मीर ने मेरा कुछ अश्लील फोटो ले लिया था, जिसकी जानकारी मुझे नहीं हो पाई। जब कोरोना थमा तो वह काम करने के लिए राजस्थान चली गई। इसी बीच मीर हुसैन उसे यह धमकी देने लगा कि मेरे पास तुम्हारा अश्लील फोटो है ,जिसे मैं सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा नहीं मुझे रुपये दो।

पीड़िता का कहना है कि इस धमकी से वह डर गई और मीर के एसबीआई खाते में कई बार में लगभग डेढ़ लाख रुपए दिए। अब हुआ बेबस हो चुकी थी और उसने अमीर से यह आग्रह किया कि तुम मुझसे शादी मत करो कहीं और कर लो पर मुझे ब्लैकमेल मत करो लेकिन मीर को यह मंजूर नहीं था। वह उसे लगातार रुपए चाहता था ।इतना ही नही पीड़िता का कहना है कि जब मैं अपने घर आती तो वह मुझसे मना करने के बावजूद जबरदस्ती संबंध बनाता। आखिरकार तंग तबाह होकर पीड़िता ने शिकारीपाड़ा थाना में अपनी पूरी व्यथा लिखित रूप से देते हुए एफआईआर दर्ज कराया।

इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह का कहना है कि पीड़िता और आरोपी का घर नजदीक ही है। वह उसे विश्वास में लेकर गिरफ्तार एवं शोषण किया और अश्लील फोटो लेकर उसे वायरल करने की धमकी भी दे रहा था। एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version