Motihari: घोड़ासहन के श्रीपुर में कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर शुक्रवार की रात्रि हुई भीषण लूटपाट व बमबाजी की घटना के विरोध में रविवार घोड़ासहन में स्थानीय नागरिको ने जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने थानेदार पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए शहर की दुकानों को बंद कराया और स्थानीय भगत सिंह चौक पर चिलचिलाती धूप में घंटों धरना पर बैठे रहे। मौके पर नाराज स्थानीय नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्थानीय थाना की लापरवाही के कारण शहर में आए दिन लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है, और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।
लोगों ने कहा कि घोड़ासहन थानाध्यक्ष के संरक्षण में अपराध की घटना हो रही है। ऐसे में थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाय।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई होने तक प्रदर्शन होता रहेगा।पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही काॅपरेटिव बैक के उपाध्यक्ष के घर अपराधियों द्वारा दो घंटे तक भीषण डकैती व लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। 20 राउंड गोली चलाया और दर्जनों बम फोड़ा। उसके बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची।जिससे अपराधी 20 लाख से अधिक की संपत्ति लूटकर आराम से चलते बने।
उल्लेखनीय है,कि घटना के उद्भेदन को लेकर मोतिहारी एसपी ने एसआईटी का गठन किया है,साथ ही इस मामले में घोड़ासहन पुलिस की शिथिलता की भूमिका की जांच का भी निर्देश है।