Giridih: नसबंदी का ऑपरेशन कराने आयी महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने पूर्वी पंचायत के हरिजन टोला की महिला प्रिंयका देवी के रुप में की गई है। जानकारी अनुसार नसबंदी का ऑपरेशन के लिए शुक्रवार की शाम बगोदर अस्पताल पहुंची थी। ऑपरेशन के बाद देर रात मौत हो गयी। इधर, महिला की मौत के बाद शनिवार को परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने चिकित्सक पर कार्रवाई और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। घटना के बाद अस्पताल परिसर से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी फरार हो गए।
मृतका के पति अजय दास ने बताया कि पत्नी को नसबंदी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर शुक्रवार को पहुंचे थे और मौजूद डॉक्टर धीरज कुमार ने ऑपरेशन किया था। इस दौरान पत्नी को 10 बजे दर्द शुरू हो गया। जब पत्नी को दर्द शुरू हुआ तो उस वक्त अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे, जिसे लेकर महिला की सुध नहीं ली गयी और देर रात उनकी पत्नी की मौत हो गयी।