खूंटी। तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में सोमवार की सुबह दो ट्रकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। जबकि एक ट्रक का खलासी बुरी तरह घायल हो गया,जिसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए हैं।
दुर्घटना की सूचना पर तोरपा अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और थाना प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया। शवों को निकालने के लिए गैस कटर की सहायता लेनी पड़ी। जबकि घायल खलासी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि कुल्डा जंगल में दोनों ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर से दुर्घटना हुई है।
मालूम हो कि कुल्डा जंगल को एक्सीडेंट जोन माना जाता है। यहां दर्जनों बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है। इस क्षेत्र में चेतावनी के लिए न तो कोई साइन बोर्ड है और न ही स्पीड ब्रेकर। बाहर से आने वाले वाहनों को सही स्थिति का पता नहीं चल पाता है।
