गया। जिले के आमस थाना क्षेत्र के चंडी स्थान के पास स्थित एनएच पर सोमवार को एक स्वीफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर वहां खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना में कार चालक सुमित यादव व कार सवार अजय तूरी और मुकेश महतो की मौत घटनास्थल पर ही अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हो गई। जबकि हरेंद्र चौधरी, अमन पटेल और अनिकेत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आमस में प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार घायलों ने बताया कि वे सभी रामगढ़ के गोला रोड से आरा अपने मित्र की बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच दुर्घटना हो गई। सूचना मिलने पर आमस थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि कार में सवार पांचो मित्रा रांची के एक शिक्षण संस्थान में एमबीए के छात्र हैं। इसमें दो की मौत हो गई है। तीन घायल है।