West Sighbhum:- पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला में झारखंड सरकार की ओर से राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना
के तहत अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य लाभ देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में सोमवार को
चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्टिन कुल्लू और कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप ने संयुक्त रूप
से अधिवक्ताओं को बीमा कार्ड वितरित किए। बीमा कार्ड पाकर अधिवक्ताओं के चेहरे पर संतोष और खुशी का भाव
देखने को मिला।
फादर अगस्टिन कुल्लू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल राज्य सरकार की
संवेदनशीलता और अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान को दर्शाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस योजना से राज्यभर के
अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलेगा और उनका पेशेवर जीवन अधिक सुरक्षित और आश्वस्त बनेगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एन. बख्शी, अंकुर कुमार चौधरी, राजा राम गुप्ता, सुकुमार दरिपा, प्रमोद प्रसाद,
सरफराज खान, संजीव ठाकुर, जयंती कुमारी, अनामिका गोप, मैगी देवगम, मधुमिता माइती, जयव्रत घोष चौधरी,
बसंत केसरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।