Ranchi News:- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि सरकार ने गरीबों को 10 रुपये में धोती-साड़ी देने की योजना बनाई थी। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने इसे गरीबों तक पहुंचाने के बजाय दलालों के जरिए खुले बाजार में बेच दिया।

बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन ने इस योजना को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था। जनता को गुमराह किया गया। सरकारी बजट से खरीदे गए कपड़े बाजार में बेचकर जेबें भरी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन धोती-साड़ियों पर साफ लिखा है कि यह झारखंड सरकार के लिए विशेष रूप से बनी है और बिक्री के लिए नहीं है। इसके बावजूद ये कपड़े खुलेआम बाजार में बिक रहे हैं।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अपने ‘दिहाड़ी डीजीपी’ को निर्देश दें। एंटी करप्शन ब्यूरो तुरंत कार्रवाई करे। छोटे-मोटे बिचौलियों की गिरफ्तारी हो। बाबूलाल ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ईडी और सीबीआई की एंट्री हो सकती है। ऐसा हुआ तो मुख्यमंत्री को मुंह छिपाकर भागना पड़ेगा।