. जेल सुपरिटेंडेंट, एवं उपायुक्त की अनुशंसा पर कुल 23 कैदियों को राज्य के अन्य कारा में स्थानांतरित करने का निर्देश
. बेटे का शव लेने आए परिजनों ने गहरी साजिश की संभावना जताते हुए पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की
Dhanbad: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड का आरोपित शूटर अमन सिंह को रविवार को मंडल कारा के अस्पताल बेड पर गोली मारकर की गई हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी बंदी की शिनाख्त कर ली है। जानकारी अनुसार बाइक चोरी के मामले में जेल में बंद बंदी सुंदर महतो ने अमन सिंह पर गोली चलाई थी। घटना के बाद सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश पर मामले की जांच के लिए धनबाद पहुंचे आईजी सीआइडी अशीम विक्रांत मिंज और एआईजी हामिद अख्तर,आइजी प्रिजन श्री उमाशंकर सिंह ने उपायुक्त और एसएसपी के साथ धनबाद जेल में घंटों जांच की गई। इसके बाद धनबाद सर्किट हाउस में जिला के उपायुक्त और तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच एवं वार्डो / सेलो में सघन छापेमारी के लिए 24 x 7 तीन टीम का गठन कर मंडल कारा में प्रतिनियुक्त किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार को ट्रेस करते हुए कारा परिसर से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। उक्त घटनाक्रम में कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही हॉस्पिटल वार्ड में घटनास्थल की बेरीकेडिंग करते हुए उसे सेनीटाइज कर दिया गया है।
जेल प्रशासन के द्वारा वैसे पदाधिकारी/कर्मी को चिन्हित किया गया है जिनकी लापरवाही से उपरोक्त घटना घटित हुई। इसे गंभीर चूक मानते हुए उक्त घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले 2 कक्षपालों (एक्स आर्मी मैन) की संविदा रद्द कर दी गई है। वहीं 5 कक्षपालों को निलंबित करते हुए इन्हें केंद्रीय कारागार हजारीबाग में उनका मुख्यालय निर्धारित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है। मंडल कारा धनबाद में कक्षपालों की कमी को देखते हुए 7 कक्षपालों को अन्यत्र जेल से मंडल कारा धनबाद में पद स्थापित किया गया है। वहीं मंडल कारा के जेलर, मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है। मंडल कारा, चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से मंडल कारा, धनबाद के जेलर के रुप में पदस्थापित किया गया है।
अमन सिंह हत्याकांड मामले में धनबाद जिला प्रशासन ने भी तीन सदस्यीय टीम गठित किया है, जो अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं उत्तर प्रदेश के मऊ जिला पुलिस की भी एक टीम धनबाद पहुंची है , जो अपने तरीके से पूरे मामले की जांच में जुटी गई है। यूपी से धनबाद पहुंची पुलिस टीम के अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि वे अमन सिंह की हत्या से जुड़े मामले की जांच के लिए यहां पहुंचे हैं।
अमन सिंह के शव के पोस्टमार्टम के लिए उपायुक्त के द्वारा विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सूचना पर उत्तर प्रदेश से धनबाद शव लेने पहुंचे अमन सिंह के पिता उदयभान सिंह और उनके बड़े भाई अजय सिंह इसमे गहरी साजिश की संभावना जताते हुए पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने धनबाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन पर कई सवाल उठाए।
घटना के जेल सुपरिटेंडेंट, एवं उपायुक्त की अनुसंशा पर कुल 23 कैदियों को राज्य के अन्य कारा में स्थानांतरित करने का निर्देश कारा निरीक्षणालय, रांची के द्वारा दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, परंतु मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी – डीसीएलआर, जिला पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारी – डीएसपी लॉ एंड आर्डर को डे टू डे मॉनिटरिंग एवं गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला पुलिस द्वारा आरोपी सुंदर महतो की रिमांड के लिए न्यायालय को अनुरोध किया गया था। न्यायालय की ओर से पुलिस को 5 दिनों का रिमांड दिया है। रिमांड के दौरान पूछताछ के क्रम में डिटेल जांच के पश्चात स्थितियां और स्पष्ट हो पाएगी। वहीं उपायुक्त की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को घटना की न्यायिक जांच करने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है। घटनाक्रम की सूचना नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन, दिल्ली को कल दिनांक 3.12.2023 को भेज दी गई है।