धनबाद ।
जैक 12वीं की परीक्षा में फेल हुए व रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ अभाविप का शनिवार को आहूत धनबाद बंद का व्यापक असर पड़ा है। बंद समर्थक धनबाद से लेकर झरिया तक सड़कों पर उतर और पोस्टर ,बैनर तथा तख्तियां लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान परिषद के नेता व छात्र रणधीर वर्मा चौक के पास सड़क पर बैठ गए जिससे स्टेशन रोड ,कोर्ट रोड , लुबी सर्कुलर रोड पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया ।इसके पूर्व अभाविप के राजीव रंजन के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला गया।
जबकि झरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला। सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। लाठी चलाने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले धनबाद एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बाटा मोड़,चार नंबर, धर्मशाला रोड में प्रतिष्ठानों को बंद कराया। मालूम हो कि शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने वाली छात्राओं पर बेरहमी से लाठी बरसाई गई थी। लाठीचार्ज का नेतृत्व खुद एसडीएम सुरेंद्र कुमार कर रहे थे। इससे लोगों में आक्रोश भड़क उठा।
