देवघर।
पुलिस ने बैंक अधिकारी बन लोगो के खाते को साफ करने वाले सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उक्त सफलता पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामूदा के नेतृत्व में गठित एसआईटी केा मिली है। पकड़े गए साइबर अपराधियों में पथरोल थाना क्षेत्र के बूढ़ीकुरा गांव के नवीन कुमार दास, नवल किशोर यादव, अशरफ अंसारी, जनमजय कुमार दास, विशाल कुमार दास, धनंजय कुमार दास के अलावा पथरडडा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी सोनू कुमार महरा के नाम शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 20 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, 11 पासबुक, 13 एटीएम, एक लैपटॉप एक चार पहिया, एक मोटरसाइकिल चेक बुक सहित ₹38000 नगद बरामद किया है। इस बाबत देवघर परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी लोगों को फोन पर पेटीएम, फोन पे वॉलेट रिकॉर्ड के नाम पर और इसे अपडेट करने के नाम पर बैंक अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देते हुए उनके खाते से राशि गायब कर देते थे। इनके द्वारा मोबाइल पर ओटीपी भेजी जाती थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चे को साइबर क्राइम से दूर रखने को लेकर उन पर ध्यान देने की बात कही है। गठित एसआईटी टीम में पुलिस उपाधीक्षक जामुदा के अलावा साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कलीम अंसारी, पीएसआई शैलेश कुमार,शैलेश कुमार पांडे,कपिल देव यादव,पीएसआई रेनू कुमारी सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।