देवघर।
पुलिस ने जिले में सक्रिय साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार राणा, सौदागर राणा, विशाल राणा गोवर्धन यादव, सुमित कुमार राणा, इरफान अंसारी, अनवर अंसारी, श्रीराम यादव, बबलू मंडल, सरजू यादव और रोहित यादव के नाम शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 49 सिम, चार पासबुक, 11 एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल और ₹64800 बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा द्वारा पत्रकारों को दी गई है।
एसपी ने बताया कि जिले में सक्रिय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। जिसमें एक टीम में पुलिस अधीक्षक मंगल सिंह जमुना और दूसरे टीम में पुलिस निरीक्षक कलीम अंसारी और देवघर थाना प्रभारी दयानंद आजाद शामिल थे। दोनों टीमों द्वारा अलग-अलग जगहों से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक का अधिकारी बनकर आम लोगों को मोबाइल के जरिए उनके खाते से पैसे की ठगी करते थे। एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के खाते से पैसा उड़ाने को लेकर एक नया तरीका भी अख्तियार किया था। जिसके तहत वे खाते धारियों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम से पैसा भेजने को लेकर उनसे खाता संख्या एवं ओटीपी लेकर पैसे की ठगी कर लिया करते थे।