रांची।

स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश के आलोक में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 1 अप्रैल से 21 मई तक हुई मौत की ऑडिट कराने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने सभी जिले के उपायुक्तो को उन अस्पतालो का डेथ ऑडिट करवाने का निर्देश दिया है जहां मौत की संख्या अधिक है। डेथ ऑडिट की मॉनिटरिंग की जवाबदेही उपायुक्त को देते हुए रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेजने को कहा गया है।
मालूम हो कि जिलो में ऑडिट के लिए गठित पांच सदस्यीय टीम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी की अध्यक्ष व जिला सर्विलांस पदाधिकारी(आईडीएसपी) को सचिव, मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के प्रतिनिध को सदस्य बनाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला महामारी रोग विशेषज्ञ और जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सदस्य मनोनीत किया गया है।