सारण। जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 46 तक पहुंच गई। इस मामले में अब तक 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कई लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई है। हालांकि, सारण प्रशासन ने 20 मौतों की पुष्टि की है।
जहरीली शराब से मौतों पर भाजपा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार शाम सारण जिले के मसरख और इसाअपुर का दौरा किया। मृतकों के परिजन से मिलने पहुंचे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मामले में सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। नीतीश सरकार इस्तीफा दें। मुख्यमंत्री आपा खो चुके हैं। सदन में जैसे उन्होंने बर्ताव किया, इस कारण ही हम सभी घटना की सही स्थिति जानने पहुंचे हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौतें इलाज की व्यवस्था न होने से हुई हैं। सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है। प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरफ फेल है। भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने सारण में हुए शराब कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की। वे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ मशरख पहुंचे थे।