पटना/सीवान/बेगूसराय। बिहार में जहरीली शराब से मरने वालो का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सारण के बाद सीवान में गुरूवार रात से लेकर शुक्रवार शाम तक चार लाेगो की मौत् हो गई। जबकि बेगूसराय में कथित तौर पर दो की मौत और एक गंभीर को पटना रेफर किया गया है। इन लोगो ने जहरीली शराब का सेवन किया था। सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान में मरने वालो की पहचान महेश राम, अमीर मांझी, अवध मांझी और शंभू यादव और सोधानी गांव के राजेंद्र पंडित के रूप में की गई है। मृतक शंभू यादव के भतीजे ने बताया कि उसके चाचा ने कल शाम में गांव में ही शराब पी थी। शुक्रवार की सुबह आंख से कम दिखाई देने लगा था। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई।एक शव का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया है। एक शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
दूसरी ओर बेगूसराय में मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार भगीरथी रोड निवासी 28 वर्षीय पुत्र घनश्याम पोद्दार व उसके चचेरे भाई संदीप कुमार के रूप में की गई है। घनश्याम के परिजनों ने पुलिसिया झंझट से बचने के लिए आनन-फानन में लाश को गंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं एक युवक शिवम कुमार की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसे पटना हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पूछताछ में मोबाइल ठीक करने में उपयोग होने वाले केमिकल की बोतल में भरा पदार्थ पीने की बात कही है, जिसके बाद इनके घर से दो बोतल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि बरामद किए गए दोनों बोतल को जांच के लिए एफएसएल प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। जानकारी अनुसार घनश्याम पोद्दार ने 14 दिसम्बर को रात में अपने चाचा के घर के आंगन में ही गांव के चार-पांच युवकों के साथ मिलकर शराब की तरह दिखने वाला पदार्थ पिया था। इसके बाद गुरुवार को घनश्याम, संदीप एवं शिवम की तबीयत खराब हो गई। एसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मोबाइल ठीक करने में उपयोग होने वाले केमिकल पीने से मौत की बातें सामने आई है। इस मामले में दो बोतल केमिकल बरामद किया गया।