झारसुगड़ा । ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास को गोली मार दी गई है। घटना झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर शहर में उस समय हुई जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वह कार से उतरे। उन्हें वहां मौजूद लोगों ने माला पहनाई और इसी दौरान वर्दी में खड़े एक शख्स ने उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हमलावर ने ताबड़तोड़ कई फायरिंग की और मौके से भाग निकला। गोली मारने वाला उनकी ही सुरक्षा में तैनात एएसआई है। पुलिस ने आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आनन-फानन में एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर लाया गया।
ऐसा माना जा रहा है कि नाबा दास पर ये हमला पूर्व नियोजित था क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई है। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि नाबा दास को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई थी।जानकारी के मुताबिक, एएसआई गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से नाबा दास पर गोली चलाई। बीजेडी के सीनियर नेता प्रसन्न आचार्य ने कहा कि फोन पर खबर मिलने के बाद हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं। इस फायरिंग में कौन शामिल है और इसे क्यों अंजाम दिया गया, ये अभी कहना जल्दबाजी होगी। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। हम इस घटना की निंदा करते हैं। पुलिस विस्तृत जांच करेगी।
एक तरफ माला और दूसरी तरफ लगी गोली
मंत्री को जहां गोली मारी गई है, वह मंत्री का गढ़ है। वह तीन बार लगातार इलाके से जीत चुके हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि वह कार से उतरे तो उन्हें माला पहनाई गई। इसी दौरान पास खड़े एएसआई ने उनके सीने पर गोली मारी। मंत्री ने अपने सीने पर हाथ लगाया और गिर पड़े। जिस जगह पर मंत्री को गोली मारी गई वहां से भुवनेश्वर 350 किलोमीटर दूर है। सड़क मार्ग से भुवनेश्वर आने में लगभग 6 घंटे लगते इसलिए स्वास्थ्य मंत्री को एयरलिफ्ट किया गया।
सीने पर हाथ लगाकर बोले- किसने मारा?
एक चश्मदीद ने बताया कि मंत्री चीफ गेस्ट थे। जब वह आए तो उन्हें रिसीव करने भीड़ पहुंची। हम लोग उन्हें रिसीव कर रहे थे। वह गाड़ी से उतरे तो एक शख्स ने उन्हें माला पहनाई और दादा (नाबा दास किशोर) ने सीने में हाथ लगाया। उन्होंने कहा किसने मारा, लोग समझ नहीं पाए। जब उनके सीने से खून निकलते देखा तब समझ आया।
हाल ही में मंत्री ने शनि शिंगणापुर में दान किया था एक करोड़ का सोना
बीजू जनता दल के सीनियर नेता नाबा दास हाल ही में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने तौर पर महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था। नाबा दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे, जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है।
हमले के मामले में जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया
जराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया कि पुलिस के एक एएसई गोपाल दास ने मंत्री नव किशोर दास पर गोली चलायी है। उसने क्यों गोली चलाई, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंत्री नव किशोर दास पर हमले के मामले में जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री के क्राइमब्रांच ने मामले जांच के निर्देश के बाद यह टीम गठित की है। डीएसपी के नेतृत्व में पांच अधिकारी झारसुगुडा के लिए रवाना हो गये हैं ।