कोडरमा। वृंदाहा वाटर फॉल में डूबे तीन किशोर छात्रों में दो का शव सोमवार की देर शाम को निकाल लिया गया है। तीनों छात्र घर से आज ही सुबह क्रिकेट खेलने के लिए सीएच स्कूल मैदान जाने की बात कहकर निकले थें। और वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर जरगा पंचायत स्थित वृंदाहा वॉटर फॉल नहाने के लिए पहुॅचें थें। जहां नहाने के क्रम में तीनों छात्र गहरे पानी में डूब गए। वॉटर फॉल में डूबे छात्रों में रोहित राणा व निखिल सिंह का शव बरामद किया गया है। जबकि वरिंदर भाटिया का अब तक पता नही चल सका है। मंगलवार को प्रशासन की ओर से गोताखोर की टीम को बुलाया गया है। जिसके बाद तीसरे छात्र की तलाश की जाएगी। तीनों मॉर्डन पब्लिक स्कूल के 10 वीं कक्षा के छात्र है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी अनुसार झुमरीतिलैया शहर के पूर्णिमा टॉकीज के समीप रहने वाले निखिल कुमार सिंह , पुराना बस स्टैंड के समीप रहनेवाले रोहित राणा व वरिंदर भाटिया सभी की उम्र लगभग 14 वर्ष सुबह 5.30 बजे खेलने की बात कहकर घर से निकले थें। सुबह 9 बजे जब वरिंदर के पिता प्रिंस भाटिया ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन स्वीच ऑफ मिला। 11 बजे पूर्वाह़न तक घर नही लौटने पर उन्होने किसी अनहोनी की संभावना जताते हुए तिलैया पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने जब इनका मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया तो वृंदाहा फॉल का मिला। जिसके बाद प्रिंस भाटिया वहां पहुॅचे तो बेटे का बाइक खड़ा पाया और तीनों छात्र का कपड़ा व चप्पल बाहर पड़े थें। हालांकि तीनों के मोबाइल नही थें।
छात्रों के पानी में डूबने की आशंका जताते हुए उन्होने प्रशासन काे इसकी सूचना दी। इसके बाद तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर व सीओ अनिल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। देर शाम करीब 7:00 बजे के आसपास वृंदा वाटरफॉल में डूबे निखिल सिंह और रोहित राणा का शव वॉटरफॉल से बरामद किया गया ।