साहिबगंज। साहिबगंज के मनिहारी गंगा पुल निर्माण कार्य में लगे मालवाहक जहाज पर हुई दुर्घटना में लापता ट्रक ड्राइवर सैफुद्दीन का शव पांचवें दिन मंगलवार को गंगा नदी से बरामद किया गया। इधर दुर्घटना के बाद से ही लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, जिसमें अब तक कुल सात हाइवा ट्रक गंगा नदी से बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर को हुई दुर्घटना के बाद दिलीप बिल्डकॉन के द्वारा आधिकारिक रूप से केवल एक हाइवा ट्रक और एक ड्राइवर के लापता होने की सूचना दी गई थी। लेकिन गंगा नदी से कुल सात हाइवा ट्रक बरामद किए गए हैं,जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि दुर्घटना कितनी बड़ी थी। लेकिन गंगा पुल निर्माण कंपनी के द्वारा मामूली घटना बताकर लीपापोती का प्रयास किया गया।
इससे पूर्व दुर्घटना के तीसरे दिन एक जनवरी को दो हाईवा ट्रक, दो जनवरी को दो हाईवे ट्रक एवं मंगलवार को तीन हाइवा ट्रक गंगा नदी से बरामद किए गए। इधर, ट्रक ड्राइवर धनबाद निवासी मोहम्मद सैफुद्दीन का शव भी ट्रक के साथ पांचवे दिन बरामद किया गया। शव के बरामद होने के बाद परिवार वालों के अनुरोध पर दिलीप बिल्डकॉन के द्वारा अंतिम संस्कार के लिये एक लाख रुपये दिये गये। साथ ही कहा गया कि कंपनी के नियमानुसार सारी सुविधा प्रदान की जायेगी। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल आनन्द ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंपा जायेगा और कंपनी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
गौरतलब हो कि साहिबगंज में शुक्रवार की सुबह साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण करा रही दिलीप बिल्डकान लिमिटेड (डीबीएल) का जहाज गरमघाट पर ट्रकों के चढ़ाने के क्रम में डगमगा गया। इससे उस पर लदे कई ट्रक गंगा किनारे पलट गए तो कुछ ट्रक गंगा नदी में समा गए थें।