सुरक्षा का नही था इंतेजाम , 9 की संख्या में थे बदमाश, 10 मिनट में लूट लिए 14 लाख विरोध करने पर फायरिंग और चाकूबाजी।
Nalanda: अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में मंगलवार की दाेपहर दिनदहाड़े हुए डकैती की घटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर 14 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बताया जाता है कि 9 की संख्या में बदमाश आए थें। अपराधी लंच के समय बैंक के अंदर घुस गए और हथियार के बल पर बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बना लिया बदमाशों के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की गई जिससे बाजार वाशियों में दहशत फैल गया। बैंक के अंदर घटना के वक्त ग्राहक समेत कुल 7 लोग मौजूद थे। वहीं बैंक में किसी काम को लेकर गए एक ग्राहक को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त वे बैंक के अंदर ही मौजूद थे। बैंक कर्मी लंच कर रहें थे। तभी अचानक 5-6 की संख्या में बदमाश बैंक के अंदर घुस आए और चाकू और पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया। बैंक कर्मी को लंच करते हुए हीं पिस्टल के नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया। करीब 10 मिनट तक बदमाश बैंक के अंदर उत्पात मचाते रहें। बदमाशों के द्वारा बैंक में घुसते ही सीसीटीवी और कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बैंक की सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड मौजूद नहीं था। दिसम्बर महीने से ही सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया था। दरअसल दिसंबर महीने में अस्थावां थाना के चौकीदार नरेश धानु रिटायर कर चुके हैं यह बैंक उन्हीं के सुरक्षा में था।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में महीने भर में डकैती की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामगढ़ में 3 जुलाई को आधा दर्जन बदमाशों के द्वारा 11 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। लेकिन पैसे की रिकवरी नहीं हो सकी है। सूचना पाकर पहुॅचें सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि फिलहाल बैंक कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामलें का उद्भेदन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।