रांची।

साइबर अपराधियों ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर कई लोगो को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजा है। इसके अलावा उन लोगो से पैसे की भी मांग की जा रही है। इस पर डीजीपी ने कहा है कि उनकी तस्वीर का उपयोग कर नकली फेसबुक अकाउंट बनाया गया है और फेसबुक में मैसेज संदेश भी जारी किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे संदेश को अनदेखा करने की अपील की है। इधर पुलिस प्रवक्ता एडीसी अभियान आर के मल्लिक ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जानकारी अनुसार अपराधियों ने ठीक वैसा ही अकाउंट बनाया है, जैसा कि डीजीपी का वास्तविक अकाउंट है। उसी तस्वीर का भी उपयोग किया गया है, जो उनके मूल अकाउंट में लगी है। इससे लोगो में भ्रम फैल गया। उल्लेखनीय हो कि इसके पहले भी राज्य के कई अधिकारी और लोगो का नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधियों ने लोगो को ठगी का शिकार बनाया है। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है।