Ranchi: साइबर ठगो ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 1.60 लाख रूपए की ठगी कर ली है। सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित विकास कुमार ने मंगलवार को इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में विकास ने कहा कि उसने नौकरी के लिए कई बेससाइट पर आवेदन दिया था। इस क्रम में एक सप्ताह पहले एक अनजान व्यक्ति ने उसे फोन किया। उसने फोन पर कहा कि एक बैंक में वेकेंसी है। आप चाहे तो आपको उसमें नौकरी मिल सकती है। लेकिन इसके लिए कुछ प्रोसेस से गुजरना होगा।विकास ने जब सहमति जताई तो ऑनलाइन ढाई हजार रुपये का भुगतान करवाकर ऑनलाइन ही उसका एक एग्जाम कंडक्ट किया गया।
इसके बाद विकास के पास उसी व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया गया कि उसकी नौकरी पक्की हो गई है। इसके लिए उन्हें कागजात वेरिफिकेशन सहित दूसरे कामों के लिए कुछ पैसे जमा करने होंगे। इसके बाद साइबर ठगों ने उसे झांसे में लेकर दस्तावेज के सत्यापन करने, पैनकार्ड और दूसरी अन्य चीजों की जांच करने के नाम पर राशि ली।
इसके बाद साइबर ठगों ने आवास उपलब्ध कराने और ज्वाइनिंग लेटर देने के नाम पर 50-50 हजार रुपये लिए लेकिन उसे ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला। विकास कुमार ने जब बैंक की नौकरी के लिए बात करने वाले व्यक्ति को फोन करना चाहा तो उसका फोन भी बंद मिला। इसके बाद विकास को पता चला कि उसके साथ ठगी की गई है।