देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा स्थित एसबीआई बैंक से अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 16 लाख रुपये लूट लिए। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। जानकारी अनुसार तीन बाइक से आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी तेजी से देवघर की ओर भाग निकले ।
बताया गया है कि घटना उस समय हुई जब कैश वाहन बैंक में रुपए जमाकर लौटा था। वाहन के जाने के बाद अपराधियों ने बैंक के अंदर घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि बैंक में पहले से दो लाख कैश थे, वहीं कैश वैन से 15 लाख पहुंचाया गया था। ऐसे में घटना के तार कैश वैन से जुड़े होने की संभावना जतायी जा रही है। चार अपराधी हथियार लेकर बैंक के अंदर घुसे वहीं एक बाहर था। अपराधियों ने हथियार के बल पर वहां मौजूद ग्राहक व स्टाफ को कब्जे में ले लिया। इसके बाद सारा कैश लूटकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ पवन कुमार एवं एसपी सुभाष चन्द्र जाट भी मौके पर पहुंचे। पुलिस देवघर के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि कैश वैन के द्वारा बैंक में रुपए रखने के बाद मौके की तलाश में जुटे 5 नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मुस्तैदी के साथ घटना की छानबीन कर रही है। बहुत जल्द डकैतों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।