बेगूसराय। बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को नगर थाना के बगल स्थित एक मॉल के काउंटर से दिनदहाड़े 5 लाख रुपए से भरा बैग टपका दिया। सिटी कार्ड मॉल के प्रबंधन से थैला वापस करने को लेकर हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधियों की तलाश में जुटी है। वहीं दिनदहाड़े वारदात से लोगों में दहशत है।
नया गांव थाना क्षेत्र के हांसपुर निवासी पुरुषोत्तम सिंह की पीड़ित पत्नी हेमलता देवी ने बताया कि 11 फरवरी को उसके पुत्री की शादी होनी है। शादी खर्च के लिए वह बैंक ऑफ बड़ौदा से गुरुवार को 5 लाख रुपए निकालकर अपने पुत्र के साथ सिटी कार्ड शॉपिंग मॉल पहुंची थी। शॉपिंग मॉल के काउंटर पर पैसे वाले बैग जमा नहीं करने के नियम रहने को लेकर गार्ड ने बैग जमा करवा लिया। इसके बाद वहां से 16 नंबर के कूपन लेकर मां-बेटे अंदर गए। इस बीच अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इसको लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने बैग वापस करने के लिए हंगामा किया।
मॉल का कंट्रोल रूम संभाल रहे बबलू कुमार ने बताया कि काउंटर पर पैसे या कीमती सामान वाला बैग जमा नहीं करने का नियम है। इसके बावजूद उन्होंने बैग जमा किया। इधर सीसीटीवी फुटेज की जांच में दिख रहा है कि अपराधी पहले से दोनों पर नजर रख रहे थे। रुपया वाला बैग जमा करने के कुछ ही देर बाद अपराधियों का ग्रुप वहां आया और गार्ड को धोखा देकर बैग लेकर फरार हो गया। अपराधी के साथ वहां अपाची बाइक लेकर खड़ा था। बैग लेने के बाद अपराधी तेजी से बाइक के पास पहुंचा और फरार हो गया।