रांची।

बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को क्रेटा एसयूवी पर सवार युवक मोहम्मद अल्ताफ को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनू स्थित फन सिनेमा के पास की है। हत्या की घटना की सूचना पर शहर के सभी एग्जिट प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चल रही है, आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार अपराधियों ने मोहम्मद अल्ताफ को निशाना बनाते हुए 6 राउंड फायरिंग की। इसमें अल्ताफ को 4 गोलियां लगी। आनन-फानन में घायल अल्ताफ को रिम्स भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डोरंडा का रहने वाला अल्ताफ सचिवालय कर्मी के अलावा जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों ने अल्ताफ को जान से मारने की धमकी पहले दी थी। जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप रांची नगर निगम की महिला पार्षद के पति मोहम्मद रिजवान पर लगाया है। बताया जाता है कि एक जमीन को लेकर 10 दिन पहले ही अल्ताफ और रिजवान में झगड़ा हुआ था। अल्ताफ और रिजवान दोनों ने एक ही जमीन का एग्रीमेंट करा रखा था। जिसे लेकर विवाद चल रहा था ।