साहेबगंज। जिले में अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की देर रात एक जैप 9 के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरुगढ़, पुरानी एसपी कोठी के निकट रंगोली रेस्टोरेंट समीप की है। मृतक जवान की पहचान राकेश ओझा उर्फ गुड्डू ओझा बताया गया है। जवान को घर लौटते वक्त घात लगाए लोगों ने गोली मारी। आनन-फानन में घायल जवान को नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही उपायुक्त रामनिवास यादव सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। वहीं घटना के बाद शुक्रवार की सुबह से साहेबगंज के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक जवान गुड्डू ओझा ड्यूटी खत्म होने के बाद एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान पूर्वी फाटक के समीप रंगोली रेस्टोरेंट के पास जब वे पहुंचे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनको गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक साहेबगंज के एक युवक सहित उसके तीन अन्य साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसकी तलाश में छापे मार जा रहे हैं। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में पुलिस पुरानी साहिबगंज निवासी आरोपी लालबाबू यादव, सोनू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस के अनुसार वारदात में 4 अपराधी शामिल थे, इसमें 2 की पहचान नही हो पायी है।
जानकारी राकेश ओझा ड्यूटी से अपनी बाइक जेएच 18 जे 8021 से कमल टोला से एक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान चार अपराधियों ने उसे घेर लिया। घटना की जानकारकी राकेश ने अपने भाई ज्ञान प्रकाश ओझा को फोन कर दी। जिसके बाद जब भाई ज्ञान प्रकाश स्कूटी से वहां पहुंचे तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। घटनास्थल से ज्ञान ओझा ने किसी तरह जान बचाकर भागें। भाई पर गोली चलते हुए देख जैप-9 जवान राकेश ओझा अपराधियों से भिड़ गया। इस दौरान एक अपराधी को उन्होंने दबोच लिया। इस बीच तीन अपराधी राकेश से उलझ गए। और राकेश के सिर पर गोली मार दी। इसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए। राकेश के पिता ज़िला पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए हैं।
पुलिस ने घटना स्थल से 2 खोका व एक अपराधी का सफेद रंग का शर्ट बरामद किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास घरों व दुकानों में सीसीटीवी को खंगाल रही है। सदर डीएसपी टी एन तिवारी ने बताया कि लालजी यादव नामक अपराध प्रवृत्ति व्यक्ति के पास सिपाही राकेश ओझा का दो हजार रुपये बकाया था। अपना पैसा मांगे जाने पर दोनों के बीच कहा सुनी हुई ,और अपराधी ने जवान को गोली मार दी।