नवादा।
गोविंदपुर थाना के माधवपुर गांव के लेबर ठेकेदार मानो राम की शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारों की तलाश में है, जबकी घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा है। ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर विरोध जताया है।
मृतक की पत्नी गायत्री देवी के अनुसार मानो राम सुबह 5 बजे शौच के लिए निकले थे। तभी फरका के चिमनी भट्ठा के निकट अपराधियों ने उन पर गोली दाग दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। इसकी सूचना नजदीकी खेत में काम कर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को दी। गोविंदपुर थाना के प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि हत्या के कारणों व हत्यारों की जानकारी नहीं है। पर संभावना है कि ठेकेदारी अदावत के कारण हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी रो-रोकर बता रही है कि वह मारने वालों को जानती है। पर अभी बता नहीं रही है। शांत होने पर उनसे जानने की कोशिश की जाएगी।
उल्लेखनीय हो कि 24 घंटे के अंदर गोविंदपुर थाना क्षेत्र में निर्मम हत्या की यह दूसरी घटना है। गुरुवार की सुबह सकरी नदी से अजय यादव नामक युवक की सर कटी लाश बरामद हुई थी। लगातार दो हत्या की घटना से इलाके में दहशत है और लोग इसे पुलिस की विफलता बता रहे हैं।
