गिरिडीह
जिले के निमियाघाट थाना के मधुपुर के समीप आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने नवादा जिले के स्वर्ण व्यवसायी अभय कुमार उर्फ गुड्डू को गोली मारकर उससे जेवर से भरा बैग और सामान लेकर फरार हो गए। घायल स्वर्ण व्यवसायी की मौत डुमरी के मीना अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
घटना रविवार की सुबह की है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी अनुसार स्वर्ण व्यवसायी अभय कुमार अपने दोस्त मनीष के साथ कोलकाता से दयाल बस से नवादा लौट रहा था। बस में कई और यात्री भी थे। बस जैसे ही निमियाघाट थाना के मधुपुर के समीप पहुंचा, पहले से घात लगाए करीब आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी उस पर सवार हो गए। फिर सभी यात्रियों के सामान की जांच करना शुरू कर दिया। इस दौरान अपराधी अभय से लूटपाट की कोशिश की। इस पर अभय ने विरोध जताया। जिससे अपराधियों ने उसको गोली मार दी और जेवर से भरे बैग और कीमती सामान लेकर चलते बने। घटना के बाद बस के चालक ने घायल व्यवसायी को डुमरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने अभय कुमार को काफी नजदीक से गोली मारी थी. घटना के वक़्त बस में कई और यात्री सवार थे, लेकिन नकाबपोश अपराधियों के हाथ में पिस्तौल देख कर किसी यात्री ने विरोध तक की हिम्मत नहीं जुटाई। जानकारी अनुसार वह अपने एक दोस्त की शादी का सामान कोलकाता से खरीद कर वापस नवादा लौट रहा था। अभय नवादा के बड़े जेवर कारोबारी का बेटा था। संभावना जताई जा रहा है कि अपराधियों के टारगेट पर अभय थे। अभय ने कोलकाता से लाखों के जेवर व महंगे कपड़े खरीदे थे। पराधी अभय का सारा समान लेकर फरार हुए हो गए। सूचना पाकर निमियाघाट थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस छानबीन में जुट गयी है.