बेगूसराय।

बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को सड़क निर्माण में लगी एजेंसी से ₹20 लाख की रंगदारी मांगी है। जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत गांव में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर निर्माण कार्य रुकवाते हुए 24 घंटे के अंदर रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत है। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है।
निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट हेड राजकुमार राय ने बताया कि अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग की, उसके बाद वहां कार्यरत मजदूरों और जेसीबी चालक को निशाना बनाने का प्रयास किया। मिस फायर होने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए 20 लाख रंगदारी की डिमांड की है। प्रशासन को सूचना देते हुए तत्काल निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। मालूम हो कि निर्माण एजेंसी जय माता दी कंस्ट्रक्शन एनएच 31 के भगवानपुर ढाला से कुसमहौत होते हुए नीमा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण करा रही है। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास 14 सितंबर 2020 को किया था।