बेगुसराय

बेगुसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र स्थित आईडीबीआई बैंक से पांच नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बलपर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देते हुए काउंटर से 6.5 लाख रूपया ले भागे। घटना बुधवार दोपहर की है। इस दौरान अपराधियों ने दो तीन राउंड फायरिंग भी की और हथियार लहराते फरार हो गए। दिन दहाड़े लूट की घटना से लोग सकते में है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और अपराधियो को पकड़ने के लिए छापेमारी भी शुरू की है।
जानकारी के अनुसार वीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में दोपहर काे ग्राहको की भीड़ लगी थी। तभी पांच नकाबपोश अपराधियों ने बैंक शाखा में धावा बोल दिया। फिर हथियार दिखाकर सभी बैंक कर्मियों एवं ग्राहको को कब्जे में लेकर बंधक बना लिया। विरोध करने पर कुछ कर्मियों से मारपीट भी किया। इस दौरान अपराधियों ने दो-तीन राउंड फायरिंग किया। इसके बाद काउंटर पर रखे करीब साढ़े छह लाख लूटकर हथियार लहराते फरार हो गए।
हालांकि बैंक प्रबंधन ने लूट गए रकम का खुलासा नहीं किया है। हिसाब-किताब किया जा रहा है। लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी अवकाश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और पूछताछ के बाद इसके उद्भेदन का निर्देश दिया। डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। आसपास के क्षेत्रो में वाहन चेकिंग आरंभ किया गया है। एसपी ने बताया कि तीन अपराधी अंदर धुसे थे, जबकि दो बाहर इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जाएगा।