सीवान। बंदूक की नोक पर अपराधियों ने बुधवार को शहर के बिहार ग्रामीण बैंक में कर्मचारियों और ग्राहको को बंधक बनाकर 26.40 लाख रूपए की लूट कर फरार हो गए। पुलिस डकैतो की तलाश में जुटी है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वाइड की टीम को भी बुलाया गया है। सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा और एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।
जानकारी अनुसार बैंक खुलते ही पांच की संख्या में नकाबपोश डकैत अंदर दाखिल हुए और वहां मौजूद दो महिला ग्राहको पर बंदूक तान दी। इसके बाद कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए लॉकर की चाबी ले ली। फिर लॉकर से निकालकर 26.40 लाख रूपए बैग में भर कर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लूट की घटना में पांच अपराधी शामिल थे। इसमें दो अपराधी गेट पर निगरानी कर रहे थे, जबकि दो लॉकर खोलकर रूपए निकाले। वहीं एक अपराधी हथियार के बल पर ग्राहको और बैंक कर्मियों को धमका रहा था। एसपी राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी रास्तो की नाकेबंदी कर सघन जांच हो रही है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाइड को बुलाया गया है। पुलिस सीसीटीवी के सहारे अपराधियों की गिरफ्तारी में जूटी है।